vidyut mitra card

क्या है यह विद्युत मित्र कार्ड जो हर महीने दे रहा 500 रु. की सब्सिडी, बना सकते हैं अपने एरिया में एक बड़ा बिज़नेस

इन दिनों इन्टरनेट पर विद्युत मित्र कार्ड का नाम बहुत चल रहा है, क्या यह कोई बिजली से सम्बंधित वास्तु है या कोई बिज़नेस का अवसर है, या कोई गवर्नमेंट स्कीम है, इस आर्टिकल में आज हम आपको इस विद्युत मित्र कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो सबसे पहले जानते हैं इस विद्युत मित्र कार्ड के बारे में

क्या है यह विद्युत मित्र कार्ड-

विद्युत मित्र कार्ड एक प्रकार का एनर्जी सेविंग कार्ड है जो घरेलु बिजली के खपत को 15 से 30% तक बचाता है और आपके घर के बिजली के बिल को कम करने में मदद करता है। इस विद्युत मित्र कार्ड को घर के MCB बोर्ड के पास चिपका मात्र देने से यह आपके बिजली की खपत को कम कर देता है। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि सिर्फ एक विद्युत कार्ड को MCB बोर्ड के पास चिपका देने से बिजली की खपत कैसे बचेगी और आपके घर का बिजली बिल कैसे कम हो सकता है। तो चलिए जानते हैं आखिर इस कार्ड में ऐसा क्या है जो बिजली बचाता है।

विद्युत मित्र कार्ड काम कैसे करता है-

विद्युत मित्र कार्ड में 20 हजार नेगेटिव आयन्स हैं जो किसी भी पॉजिटिव चार्ज को न्यूट्रलाइज कर देते हैं। यह विद्युत मित्र कार्ड घर में जाने वाले अतिरिक्त वोल्टेज को न्यूट्रलाइज कर देता है जिससे बिजली की खपत कम होती है। उदाहरण के लिए जैसे आप अपने घर के किसी एक ही बोर्ड के स्विच से अलग-अलग विद्युत उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं तो घर के तारों में एनर्जी रोटेट करता रहता है और करंट वोल्टेज के रूप में लीक होता है जिसे यह कार्ड न्यूट्रलाइज करता है और इस तरह आपके घर में बिजली की खपत कम हो सकती है। बस आपको इस विद्युत मित्र कार्ड को अपने घर के MCB बोर्ड के ऊपर चिपका देना है।

विद्युत मित्र कार्ड में कैसे मिलेगा सब्सिडी-

विद्युत मित्र कार्ड हिंदुस्तान एनर्जी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का प्रोडक्ट है, यह कम्पनी आपको विद्युत मित्र कार्ड खरीदने पर हर महीने 500 रुपये सब्सिडी के ररूप में अगले 10 सालों तक आपके बैक खाते में देने का दावा करती है। जब आप यह विद्युत मित्र कार्ड खरीदेंगे तब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी और एक आईडी जनरेट होकर आएगा जिसपर आपको ई-केवाईसी करना होगा और अपना बैंक पासबुक या कैंसल चेक अपलोड करना होगा जिसके 40 दिन बाद आपको हर महीने यह सब्सिडी मिलना शुरू हो जायेगा।

क्यों दे रही है यह कम्पनी सब्सिडी

कंपनी का यह कहना है कि मोंट्रियल प्रोटोकॉल के तहत बिजली बचाकर प्रदुषण कम कर ओजोन परत को क्षय होने से बचने में आप सहयोग कर रहे हैं जिसके तहत आपको सब्सिडी दी जा रही है। कंपनी का कहना है कि वह आरओसी और आईएसओ सर्टिफाइड है। 

कैसे मिलेगा विद्युत मित्र कार्ड 

विद्युत मित्र कार्ड आप कंपनी के वेबसाइट – vidhyutmitra.com पर जाकर उसने कांटेक्ट कर प्राप्त कर सकते है, दूसरा तरीका आप कंपनी के एरिया चैनल पार्टनर से प्राप्त कर सकते हैं। यह एरिया चैनल पार्टनर कौन होते हैं इसके बारे में आपको पोस्ट में आगे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है। इस विद्युत मित्र कार्ड के कीमत की बात की जाये तो चाहते आप इसे डायरेक्ट कंपनी से लें या एरिया चैनल पार्टनर से लें यह आपको 6000 रुपये के फिक्स कीमत पर प्राप्त होगा।

एक घर के लिए कितने विद्युत कार्ड की जरुरत 

बिजली की खपत को कम करने के लिए आपके घर में कितने विद्युत मित्र कार्ड की जरुरत यह यह आपके घर के विद्युत कनेक्शन के ऊपर निर्भर करता है जो कंपनी द्वारा सुझाया गए पैमानों के आधार पर निम्नलिखित है –

कनेक्शन आवश्यक कार्ड की संख्या 
1-7 KW 1 Card
7-13 KW 2 Card
13-19 KW 3 Card
19-25 KW 4 Card
25-31 KW 5 Card
31-37 KW 6 Card
37-43 KW  7 Card
card info

विद्युत मित्र कार्ड में बिज़नेस अवसर क्या है-

ऊपर लिखित मैंने जिस एरिया चैनल पार्टनर की बात की थी यह बिज़नेस अवसर उसी के बारे में है। दरअसल यह कंपनी हिंदुस्तान एनर्जी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड इन विद्युत मित्र कार्ड को पैन इंडिया तक पहुचाने के लिए एरिया चैनल पार्टनर, डिस्ट्रिक्ट चैनल पार्टनर, स्टेट चैनल पार्टनर बना रही है जिसके लिए वह अपनी फ्रेंचाइजी दे रही है । वर्तमान में कंपनी सिर्फ एरिया चैनल पार्टनर के लिए ही फ्रेंचाइजी दे रही है बाद में आपके कार्य कौशल के अनुसार आपको डिस्ट्रिक्ट चैनल पार्टनर, स्टेट चैनल पार्टनर में प्रमोट किया जायेगा। 

अगर आप इस कंपनी के साथ जुड़कर एरिया चैनल पार्टनर बनते हैं तो आप अपने एरिया में जितने भी विद्युत मित्र कार्ड बेचेंगे तो प्रत्येक कार्ड पर आपको 980 रुपये प्राप्त होंगे । साथ ही आपको हर महीने अगले 10 साल के लिए प्रत्येक कस्टमर पर पेंशन की तरह MPS रॉयल्टी भी मिलेगा। यदि आप 50 कस्टमर तक बेच चुके हैं तो 35 रुपये प्रति कस्टमर और 51 से अधिक कस्टमर पर 70 रुपये प्रति कस्टमर के हिसाब से हर महीने आपको पैसे मिलेंगे।

इतना ही नहीं आपको रेगुलर इंसेंटिव भी दिया जायेगा जो अलग-अलग कस्टमर रेंज के अनुसार से दिया जायेगा। जैसे यदि आपने 100-250 कस्टमर को अब तक विद्युत कार्ड बेचा है तो एक कस्टमर के लिए आपको 980 रुपये और 70 रुपये प्रति कस्टमर साथ 15 रुपये प्रति कस्टमर रेगुलर इंसेंटिव मिलेगा उसी तरह 250-500 कस्टमर के लिए 24 रुपये प्रति कस्टमर रेगुलर इंसेंटिव, 501-1000के लिए 33 रुपये, 1001-2100 के लिए 45 रुपये और 2101 से ज्यादा के लिए 66 रुपये का रेगुलर इंसेंटिव आपको दिया जायेगा ।

एरिया चैनल पार्टनर कैसे बने 

हिंदुस्तान एनर्जी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ जुड़कर एरिया चैनल पार्टनर बनने के लिए कम्पनी आपसे 3 लाख 50 हजार रुपये ले रही है जिसमे 3 लाख के स्टॉक यानी विद्युत कार्ड दिए जायेंगे और 50 हजार आपके सेटअप और प्रमोशन के लिए लिए जायेंगे जिसमे आपके ऑफिस के लिए नोटबुक, बैनर,मार्केटिंग फ्लायर्स, कैटलॉग, सॉफ्टवेयर और सपोर्ट सामिल होगा आपके पार्टनर बाने के बाद से 3 से 6 महीने के लिए आपके एरिया में प्रमोशन के लिए सारा खर्च शामिल होगा। चैनल पार्टनर बनने के लिए इनके वेबसाइट vidhyutmitra.com पर जाकर उसने कांटेक्ट कर आप जानकरी ले सकते हैं ।

आपके मन में उठने वाले कुछ सवाल 

  • विद्युत मित्र कार्ड पर वारंटी – कंपनी के अनुसार इस कार्ड पर 3 साल की वारंटी और कार्ड की सेल्फ लाइफ 10 की है।
  • क्या विद्युत मित्र कार्ड लीगल है – कंपनी के अनुसार यह लीगल है जो उनके वेबसाइट पर बताया गया है ।
  • चैनल एरिया पार्टनर के लिए ऑफिस की जरुरत – जी हाँ चैनल एरिया पार्टनर बनने के लिए आपको एक ऑफिस की जरुरत होगी जिसे आप किराये पर भी ले सकते हैं।

निष्कर्ष 

विद्युत मित्र कार्ड भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट है साथ ही इनकी कम्पनी भी नयी है मगर इस बिज़नेस में काफी पोटेंशिअल नज़र आता है जो आपको अच्छी कमाई दे सकता है कम्पनी का कहना है कि उनसे अलग-अलग जगहों से लोग जुड़ चुके हैं और अब तक का इनका सफ़र अच्छा रहा है। कम्पनी एक पर्यावरण फ्रेंडली मोटिव लेकर चल रही है जो कि अच्छी बात है एक सर्विस के साथ-साथ कस्टमर और चैनल पार्टनर दोनों को अर्निंग का मौका दे रही है कस्टमर को सब्सिडी के रूप में और चैनल पार्टनर को फ्रेंचाइजी के रूप में। मेरा यही कहना है कि आपको यह बिज़नस मॉडल समझ आ रहा है तो आप इसपर इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Related Posts

9 thoughts on “क्या है यह विद्युत मित्र कार्ड जो हर महीने दे रहा 500 रु. की सब्सिडी, बना सकते हैं अपने एरिया में एक बड़ा बिज़नेस

  1. Good affter noon sir
    yadi any barozgar is kaam karna chahata to usy kaisy apky saath milkar kaam karana hoga .
    Area prtner k liy uspar Rs 350000/- nahi hain to vah kaisy kaam kar sakta hai?
    please send me full jankari.
    Thanks you sir .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *