फेंसिंग तार और बार्बेड वायर बिजनेस

फेंसिंग तार और बार्बेड वायर बनाने का बिजनेस, सिर्फ एक मशीन से कमा सकते हैं दिन का 5000 रुपये मुनाफा

फेंसिंग तार और बार्बेड वायर या जिसे कांटेदार तार के नाम से भी जाना जाता है, हर जगह नज़र आतें है घरों में, फार्म हाउस में, खेतों में सार्वजनिक जगहों में, मंदिरों में पर्यटन स्थलों में हर जगह इनका इस्तेमाल किया जाता है और इनकी डिमांड भी वर्ष भर बनी रहती है इसलिए गाँव हो या शहर फेंसिंग तार और बार्बेड वायर बनाने का बिजनेस एक सदाबहार और प्रोफिटेबल बिजनेस है। इसलिए आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको इस बिजनेस की हर एक जानकारी देने वाले हैं । इस बिजनेस के लिए इस पोस्ट में कौन-कौन से टॉपिक कवर लिए गए हैं वह आप टेबल ऑफ़ कंटेंट में देख सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं इस बिजनेस के बारे में जानना।

फेंसिंग तार और बार्बेड वायर क्या है –

सबसे पहले जानते हैं कि फेंसिंग तार क्या होते हैं ? – घरों, खेतों या सार्वजनिक स्थलों पर जालीनुमा तारों के सुरक्षा घेरे लगाये जाते हैं जो जानवरों या हानि पहुचाने वाले तत्वों से सुरक्षा करते हैं। यह जाली के आकार में साधारण जीआई तार के बने होते हैं और इनमे किसी प्रकार के काटें नहीं होते हैं। वहीं हम बात करें बार्बेड वायर की तो उनका इस्तेमाल भी सुरक्षा घेरे के रूप में किया जाता है खासकर खेतों और फार्महाउस में इनका इस्तेमाल होता है । इनमे काटें लगे होते हैं जो सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले को नुक्सान पंहुचा सकते हैं। दो तारों को एक साथ लपेटकर कातेंदार आकृति दी जाती है।

फेंसिंग तार और बार्बेड वायर बनाने का बिजनेस

इन दो तरह के तारों की मैन्युफैक्चरिंग आप इस बिजनेस में कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए कुछ बहुत बड़े पूँजी की आवश्यकता नहीं होती है एक मध्यम पूँजी में भी आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं और महीने के लाखों कमा सकते हैं । इस बिजनेस की डिमांड लोकल एरिया में हमेशा रहती है और इस बिजनेस की सबसे ख़ास बात आपको मार्केटिंग में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

इस बिजनेस में चैनलिंक मशीन की आवश्यकता होती है। आप सिर्फ एक मशीन से एक दिन में 1000 से 1200 किलो तार का प्रोडक्शन कर सकते हैं । इस बिजनेस को करने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि इस बिजनेस में जगह की आवश्यकता होती है । मशीन तो ज्यादा बड़े नहीं होते मगर तारों को रखने के लिए बड़े जगह की आवश्यकता होती है । चलिए अब जानते हैं कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितनी लागत लगेगी।

बिजनेस शुरू करने के लिए लागत कितनी लगेगी-

फेंसिंग तार और बार्बेड वायर बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मशीन, रॉ मटेरियल और मैन फोर्स और जगह की जरुरत पड़ेगी जिसमे अगर हम मशीन की बात करें तो फेंसिंग तार के लिए चैनलिंक मशीन की कीमत मैन्युअल मशीन आपको 70 हजार से लेकर 1 लाख रूपए की कीमत में मिलेगी और ऑटोमेटिक मशीन जिसमे सारा काम मशीन कर देगी उसकी कीमत 1 लाख से 10 लाख रुपये के बीच होगी जो मशीन की प्रोडक्शन कैपेसिटी पर निर्भर करेगी । और यदि हम बार्बेड वायर बनाने की मशीन की बात करें तो आपको आटोमेटिक मशीन 2 लाख से 3 लाख रुपये की कीमत में मिल जाएगी ।

इस बिजनेस में रॉ मटेरियल में आपको सिर्फ जीआई तार का खर्च लगेगा जो कि आपको लोकल मार्केट में भी आसानी से उपलब्ध हो जायेगा । जीआई तार की कीमत आपको 50 से 60 रुपये प्रति किलो के बीच देखने को मिलेगी । वहीं बात की जाये मैन्युफैक्चरिंग लागत की तो फेंसिंग तार के प्रति किलो 5 रुपये लगेगी जिसमे लेबर औए बिजली एवं मेनटेनेंस शामिल है। मेनटेनेंस के लिए आपको ग्रीस का का खर्च लगेगा और एक मशीन के लिए आपको एक लेबर की आवश्यकता होगी । रही बात जगह की तो आप लीज पर जगह लेकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं या फिर आपके पास खुद की जगह है तो फिर आपकी लागत बचत होगी ।

छोटी प्रोडक्शन की मशीन सिंगल फेस बिजली पर चल जाएगी और ज्यादा प्रोडक्शन वाले मशीन के लिए आपको 3 फेस बिजली का कनेक्शन लेना होगा। आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि मशीन और रॉ मटेरियल कहाँ से खरीदेंगे तो मशीन के लिए आप indiamart.com वेबसाइट पर अपने चेत्र के अनुसार सर्च कर सकते हैं । आपको इस वेबसाइट पर fencing wire machine और barbed wire machine लिखकर सर्च करना होगा, आप चाहे तो सर्च कीवर्ड के आगे अपने राज्य या क्षेत्र का नाम भी लिखकर सर्च कर सकते हैं। रॉ मटेरियल आपको लोकल क्षेत्र में मिल जायेगा, साथ ही आप इंडियामार्ट पर भी सर्च कर सकते हैं।

फेंसिंग तार और बार्बेड वायर बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट कितना होगा –

इस बिजनेस में अगर प्रॉफिट की बात की जाये तो प्रति किलो फेंसिंग तार और बार्बेड वायर पर आपको 5 से 15 रुपये का प्रॉफिट मिल सकता है यह आपके क्षेत्र पर निर्भर निर्भर करता है कि वहां इन तारों की कीमत कितनी है। एक मशीन से आप दिन में 10 से 12 घंटे काम ले सकते हैं जिसमे 100 से 150 किलो तार का उत्पादन आप एक घंटे में कर सकते हैं और पूरे दिन में आप 1000 से 1500 किलो फेंसिंग तार या बार्बेड वायर का उत्पादन कर सकते हैं । इस हिसाब से एक एक दिन में सिर्फ एक मशीन के साथ  आप 5 हजार से 7 हजार रुपये की कमी कर सकते हैं और महीने की बात करें तो एक महीने में 1,50,000 से 2,00,000 रूपये की कमी कर सकते हैं।

तैयार किया गया प्रोडक्ट कहाँ बेचें-

जैसा कि इस पोस्ट में मैंने पहले बताया था कि इस बिजनेस में मार्केटिंग की ज्यादा जरुरत नहीं होती है क्योंकि इन तारों की डिमांड बहुत ज्यादा होती है । आप अपने लोकल एरिया के होल सेलर्स को आपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं साथ रिटेल में भी आप अपने प्रोडक्ट को दे सकते हैं । साथ ही इंडिया मार्ट, amazon और फ्लिप्कार्ट पर भी आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं । आप खुद की वेबसाइट भी बना सकते हैं और सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिये अपने लोकल क्षेत्र में अपनी पहुच बना सकते हैं । हमने इस बिजनेस पर काम कर रहे एक व्यापारी से जब इस बिजनेस के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि होल सेल से ज्यादा आपके पास रिटेलर्स आपका प्रोडक्ट लेने आएंगे ।

फेंसिंग तार और बार्बेड वायर बनाने का बिजनेस में लाइसेंस कौन से लगेंगे-

इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास कुछ लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन का होना भी जरुरी है जिनमे-

  • GST लाइसेंस
  • MSME उद्योग आधार नंबर
  • ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता आपको होगी ।

साथ ही इस बिजनेस के लिए अगर गवर्नमेंट स्कीम और लोन की बात करें तो PMEGP योजना और Standup इंडिया इस बिजनेस के लिओये सहायक होंगे ।

निष्कर्ष

फेंसिंग तार और बार्बेड वायर बनाने का बिजनेस हमारे विश्लेषण के अनुसार एक प्रॉफिटेबल और कम रिस्क वाला बिजनेस है जिसके सफल होने के चांसेस ज्यादा है अगर आपके क्षेत्र में जायदा लोग यह बिजनेस कर रहे हैं तो फिर आपको इस बिजनेस की और नहीं जाना चाहिए और यदि कम लोग कर रहे हैं तो फिर आपको जरुर यह बिजनेस करना चाहिए। अगर आप सिर्फ फेंसिंग तार बनाते है तो फिर 2 लाख रुपये के बजट के अन्दर यह बिजनेस शुरू कर सकते है और अगर फेंसिंग तार और बार्बेड वायर या कांटेदार तार दोनों बनाते हैं  तो फिर आप 5 लाख से 10 लाख रुपये  की लागत से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

Related Posts

3 thoughts on “फेंसिंग तार और बार्बेड वायर बनाने का बिजनेस, सिर्फ एक मशीन से कमा सकते हैं दिन का 5000 रुपये मुनाफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *